NDA की बैठक के बाद बोले सीएम नीतीश कुमार, 15 नवंबर को बैठक के बाद सरकार गठन का होगा फैसला, निर्दलीय MLA सुमित सिंह ने जेडीयू को किया समर्थन

बिहार चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए के चारों दलों के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में निर्णय हुआ है कि 15 नवंबर को एनडीए की 12: 30 बजे बैठक आयोजित की जाएगी. सभी दलों के नेता बैठक में शामिल होंगे.

बैठक में एनडीए के कई नेता रहे मौजूद

सीएम आवास पर बैठक में शामिल होने के लिए आरसीपी सिंह, अशोक कुमार चौधरी, वीआईपी के मुकेश सहनी, हम के जीतन राम मांझी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सुशील कुमार मोदी समेत कई नेता पहुंचे हुए थे. बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, हम को 4, वीआईपी को 4 सीटें मिली है.

निर्दलीय विधायक सुमित सिंह जेडीयू के पाले में चले गए

जेडीयू से टिकट नहीं मिलने पर वे जमुई के चकाई विस से चुनावी मैदान में उतरे और जीत दर्ज की। इसी बीच निर्दलीय विधायक सुमित सिंह जेडीयू के पाले में चले गए हैं। सुमित सिंह सीएम हाउस पर नीतीश कुमार से मुलाकात की.  जानकारी के अनुसार जेडीयू के वरिष्ठ अशोक चौधरी उन्हें लेने उनके घर गए थे। इसके बाद वे सुमित सिंह को लेकर सीधे सीएम हाऊस पहुंचे थे