नीतीश कुमार ने आज शाम ही बुलाई कैबिनेट की बैठक, विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव होगा पास

सीएम नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए नेताओं की बैठक हुई. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने आज शाम चार बजे ही कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। वर्तमान सरकार का कार्यकाल 29 नवंबर तक है।लेकिन बिहार में विधानसभा के चुनाव हो गए हैं लिहाजा आज ही विस को भंग करने के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी।

15 नवबंर को एनडीए विधानमंडल दल की बैठक

वहीं एनडीए नेताओं के बैठक के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि 15 नवबंर को दोपहर 12.30 बजे एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी। उसमें NDA के नेता सह सीएम चेहरे पर मुहर लगेगी,  जबकि आज शाम नीतीश कुमार के कैबिनेट की बैठक बुलाई है.

सुमित सिंह ने जेडीयू को समर्थन दिया

उधर चकाई से जीते निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करके जेडीयू को समर्थन दिया है. सुमित पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे हैं. एनडीए की बैठक के पहले वो सीएम नीतीश कुमार से मिले.