बिहार में मिले कोरोना के 581 नए मरीज, कोरोना से मरने वालों का संख्या पहुंची 1167, राज्य में फिलहाल 6,955 कोरोना के एक्टिव मरीज

बिहार में कोरोना की रफ़्तार तो अब धीमी हो गई है. लेकिन दिल्ली में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में 581 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. बिहार में फिलहाल 6,955 कोरोना के एक्टिव मरीज है.

पिछले 24 घंटे के भीतर 5 व्यक्ति की मौत

पटना में कोरोना के 179 नए मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 581 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 226081 हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटे के भीतर 5 व्यक्ति की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1167 हो गया है. बिहार के लोगों के लिए ख़ुशी की बात तो ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 821 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दो लाख के करीब हो गई. राज्य में अब तक कुल 2,17,422 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.