कुशवाहा की लगी ‘किसान चौपाल’, कृषि कानून के बहाने एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा

बिहार में रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा पिछले कुछ महीनों में कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल चुके हैं. लेकिन अभी तक रालोसपा का विलय जेडीयू में नहीं हो सका है. अब कृषि कानूनों के खिलाफ रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने किसान चौपाल की शुरुआत कर दी है.

एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा

कुशवाहा ने अपने इस अभियान के साथ ही एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने ऐलान किया है कि रालोसपा किसान आंदोलन के साथ हैं और नए कृषि कानून को लेकर उसकी प्रतियां किसान चौपाल के बाद जलाने का काम करेंगे. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि रालोसपा का रुख क्या है. हालांकि किसान के प्रति विरोध जताकर एनडीए में वापसी का रास्ता बंद कर लिया है.