स्वास्थ्य मंत्रलाय के द्वारा जारी कोरोना के आंकड़े से हड़कंप, राज्य में मिले 2192 नये मरीज, कुल आंकड़ा 41111 हुआ

बिहार में कोरोना कहर बरपा रहा है। हर रोज हजारों नये मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी ताजा आंकड़े में राज्य में 2192 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। इसी के साथ हीं राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 41111 हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार राजधानी पटना में 553 संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है वही 24 जुलाई को 332, 25 जुलाई को 1048 और 26 जुलाई को खबर लिखे जाने तक 812 नए मामलों की पुष्टि हुई है

26 जुलाई को राज्य भर में किए गए जांच के आंकड़े की बात करें तो 812 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 223 मामले सामने आए हैं।

25 जुलाई को राज्य में 1048 से संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है. जिसमें राजधानी पटना में 214, भोजपुर में 66, नवादा में 74, रोहतास में 53 और पश्चिमी चंपारण में 60 मामले सामने आए हैं. 24 जुलाई को किए गए जांच मैं 332 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं।