BIG BREAKING: पटना के NMCH में 7 कोरोना मरीज की मौत, अस्पताल में मचा हड़कंप, प्रदेश में एक साथ मिले 2803 मरीज

बड़ी खबर आ रही है पटना से, जहां एनएमसीएच में 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. इनमें 4 कोरोना पॉजिटिव और 3 मरीज संदिग्ध हैं. अस्पताल में मरने वालों में भोजपुर निवासी 53 व 35 वर्षीय मरीज, जहानाबाद निवासी 20 वर्षीय महिला मरीज और पटना निवासी 75 वर्षीय मरीज शामिल है. वही संदिग्ध मरीज में नवादा निवासी 61 वर्षीय मरीज, सासाराम निवासी 47 वर्षीय महिला मरीज और पटनासिटी निवासी 52 वर्षीय मरीज है.
एनएमसीएच के नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने पुस्टि की

राज्य में कोरोना की संख्या 36314 पर पहुंची

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक राज्य में एक साथ 2803 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. पटना में एक साथ 544 मामले मिलने से हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 23 और 24 जुलाई के आंकड़े जारी किए गए हैं. 23 जुलाई को राज्य में सबसे ज्यादा 1782 मामलों की पुष्टि हुई ह जबकि 24 जुलाई को लिए गए सैंपल में से 1021 लोग पॉजिटिव पाए गए है जिसके साथ है राज्य में कोरोना की संख्या 36314 पर पहुंच गई है.