बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंची चुनाव आयोग की 7 सदस्य टीम, एक अक्टूबर को पीसी करेंगे CEC सुनील अरोड़ा

बिहार में चुनावी शंखनाद के बाद आयोग भी चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा अपनी सात सदस्यीय टीम के साथ बिहार के दो दिवसीय दौरे पर  पटना पहुंच गए हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा पुलिस शाम 7:30 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी और पुलिस के नोडल अधिकारीयों के साथ मीटिंग करेंगे.

सभी राजनीतिक पार्टियों और अधिकारियों के साथ होगी बैठक

चुनाव आयोग की टीम उप चुनाव आयुक्तों के साथ आयोग पटना और गया में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और स्थानीय प्रशासन अधिकारियों के साथ बैठक करेगा. आयोग 1 अक्टूबर को शाम 5 से 5.45 बजे, पटना के लैमन ट्री होटल में में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा.

बिहार में तीन चरणों में चुनाव होगा

बिहार में तीन चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण में 16 जिलों में 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को चुनाव होगा. दूसरे चरण में 17 जिलों में 94 सीटों पर 3 नवंबर और तीसरे चरण में 15 जिलों में 78 सीटों पर 7 नवंबर को चुनाव होगा. 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.