कोविड-19 Update : देश में धीरे-धीरे कम हो रही नये संक्रमितों की संख्या, बीते 24 घंटे में मिले 80,472 केस

देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। पिछले कुछ दिनों में जहां हर रोज करीब एक लाख नये मरीज मिल रहे थे, वहीं अब इसकी रफ्तार थोड़ी कम हुई है। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 62,25,764 हो चुकी है।

बीते 24 घंटे में 1179 मौतें

देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 80, 472 नए मामले मिले वहीं मंगलवार को 1179 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 97 हजार 497 हो चुकी है। बीते दिन 86,061 लोग रिकवर हुए हैं. अब तक 51 लाख 87 हजार 826 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है. फिलहाल देश में 9 लाख 40 हजार 441 एक्टिव केस हैं।

10 से ज्यादा उम्र के हर 15 में से एक व्यक्ति संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि आईसीएमआर की दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट से पता चला है कि अभी भी काफी आबादी कोरोना की चपेट में है, इसलिए हमें पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. 17 अगस्त से 22 सितंबर तक 29,082 लोगों का सर्वे किया गया। इनमें 6.6प्रतिशत के संक्रमित होने के सबूत मिले हैं. सर्वे के मुताबिक, अगस्त में 10 से ज्यादा उम्र वाला हर 15 में से एक व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आया।

बिहार में कुल 14390 सक्रिय मरीज

मंगलवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1439 नए मामले मिले। इसके साथ हीं राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 14390 पर पहुंच गई है। पटना में 195 पूर्णिया में 99 अररिया में 55 बांका में 38 बेगूसराय में 47 भागलपुर में क्या मन पूर्वी चंपारण में 58 जमुई में 45 मधुबनी में 42 मुजफ्फरपुर में 47 सहरसा में 65 सुपौल में 68 मामलों की पुष्टि हुई।