कोरोना महामारी के दौर में बिहार संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। बिहार में कोरोना से रविवार को 2 मौत हो गयी। आपको बताते चलें कि शनिवार तक बिहार में 21 कोरोना मरीज की मौत हुई थी लेकिन आज वह संख्या बढ़कर 23 पर पहुंच गई है।
75737 टेस्ट, 3692 पॉजिटिव केस
बिहार में अब तक कुल पॉजिटिव केस की संख्या 3692 है, जिनमें से 1520 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार अब तक 75737 नमूनों की जांच की गई है।
इन जिलों में हुई मौतें
अब तक जिन जिलों में कोरोना मरीज की मौत हुई है उनमें बेगूसराय में दो भागलपुर एक भोजपुर दो जहानाबाद एक खगड़िया 3 मधेपुरा एक मुंगेर एक नालंदा एक पटना दो पूर्वी चंपारण एक रोहतास एक समस्तीपुर एक सारण एक सीतामढ़ी एक सिवान दो और वैशाली में 2 मरीजों की मौत हुई है।इस तरह से बिहार में अब तक 23 लोगों की मौत हुई है।
You must be logged in to post a comment.