देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 36652 नए मामले, 4 लाख से अधिक हुए एक्टिव केस, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 36,652 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या 96 लाख के पार पहुंच गई। इनमें से 90 लाख से ज्यादा लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही संक्रमितों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.20 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के 36,652 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,08,211 हो गई है। वहीं 512 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,700 हो गई है।

ठीक होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 94.28 फीसदी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 36,652 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या 96,08,211 हो गयी है. मंत्रालय के अनुसार अब तक कुल 90,58,822 लोग कोरोनावायरस संक्रमण से उबर गये, जिससे ठीक होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 94.28 फीसदी हो गई है

अनिल विज कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है. मालूम हो उन्होंने 20 नवंबर को कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल में वॉलेंटियर के तौर पर वैक्सीन का डोज लिया था.

कुछ ही हफ्ते में कोरोना वैक्सीन होगा उपलब्ध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने बैठक में संकेत दिये कि कुछ ही हफ्ते में कोरोना वैक्सीन देश में उपलब्ध होगी. उन्होंने वैक्सीन के विकास में लगे भारतीय वैज्ञानिकों की सराहना की और कहा कि हमें अपने वैज्ञानिकों की प्रतिभा पर पूरा भरोसा है.