COVID19 Update देश में कुल 78,003‬ मामलों में से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 2549

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 78,003‬ हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 2549 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 49,219 सक्रिय हैं। जबकि 26,235 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के आज 74 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 953

बिहार में मंगलवार सुबह को स्वास्थ विभाग के सचिव संजय कुमार द्वारा ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार पहले अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 74 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 953 हो गई, बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 386 लोग ठीक हुए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 560 है।

आज सामने आए नए मामलों में से सर्वाधिक 9-9 मामले पटना और नवादा ज़िले में से सामने आए हैं। गौरतलब है कि पॉजिटिव हुए लोगों में महिला पुरुष का अनुपात 1:1.8 है। जबकि Isolation Centers में मरीजों की संख्या 516 है। वहीं अब तक कुल 39,149 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

COVID 19 महामारी के बीच शराब ना पीने की सलाह क्यों दी जाती है?

कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी साझा करने वाले केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर हैंडल ने डब्ल्यूएचओ के हवाले से कहा है कि महामारी के दौरान शराब का सेवन ना करें। क्यों कि, संभावना है कि यह आपकी प्रतिरक्षा को कम कर सकता है,  साथही संक्रमण होने का संभावना बढ़ जाता है। जिससे आप गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों में फस सकते है।  

#IndiaFightsCorona: 

?Why alcohol consumption is NOT recommended during #COVID19 ❓❓❓

▶️It may lower your immunity 
▶️Increases chances of getting infected
▶️Lead to severe health issues #StayHome #StayHealthy #StaySafe 

Via @WHO pic.twitter.com/I9GklRgZgw