देश में पिछले 24 घंटे में आए 18,599 नए केस, 97 लोगों की मौत, लॉकडाउन की ओर बढ़ रहे महाराष्ट्र, केरल समेत कई राज्य ?

देश में मार्च महीने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश की जनता में एक बार फिर लॉकडाउन का डर सताने लगा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,599 नए मामले दर्ज किए गए और 97 लोगों ने इस जानलेवा संक्रमण से अपनी जान गंवा दी है।

संक्रमित लोगों का आंकड़ा  1,12,29,398 पहुंचा

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 18,599 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1,12,29,398 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 97 मरीजों की जान जा चुकी है, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल लोगों संख्या 1,57,853 हो गई हैं। महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में लॉकडाउन जैसे हालत हैं।

कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तामिलनाडु, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा में दैनिक नए मामलों में लगातार बढोतरी जारी है. इन राज्यों की सरकार अलर्ट पर है

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के केस बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई. मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 429 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,64,643 तक पहुंच गई. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 286 नए मामले सामने आए और 2 मरीजों की मौत हुई. दिल्ली में संक्रमण की दर 0.31 फीसदी है.