कुछ राहतों के साथ पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया, स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे

कोरोना वायरस के चलते एक बार फिर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी  सरकार ने लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसे देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने ये फैसला लिया है।

बतादें कि पश्चिम बंगाल में कुछ राहतों के साथ ही लॉकडाउन बढ़ाया गया है। वहीं स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। साथ ही रेल सेवाएँ और मेट्रो ट्रेन की सेवाएं भी बंद रहेंगी। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 14728 है। जबकि कोरोना के चलते 580 लोगों की मौत हो गई है. 9 हजार से अधिक लोग रिकवर भी हुए हैं।