देश में कोरोना के 36594 नए मामले आए सामने, 540 लोगों की मौत, संक्रमितों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.20 फीसदी हुई

देश में कोरोना मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के साथ बातचीत कर रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन वितरण को लेकर भी वार्ता कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन अगले साल जनवरी या फरवरी में आ सकता है और यह वैक्सीन सबसे पहले कोरोना वैरियर्स को लगाया जाएगा.

संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 95.71 लाख पहुंची

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 36,595 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 95.71 लाख के पार चली गई। इनमें से 90 लाख से ज्यादा लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही संक्रमितों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.20 फीसदी हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के 36,595 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,71,559 हो गई है। वहीं 540 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,188 हो गई है

अब तक 14,47,27,749 नमूनों की जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि अब तक 14,47,27,749 नमूनों की जांच हो चुकी है, जिनमें से गुरुवार को 11,70,102 नमूनों का परीक्षण किया गया। पिछले 24 घंटे में 540 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 115 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, दिल्ली में 82, पश्चिम बंगाल में 49, हरियाणा में 32, केरल और उत्तर प्रदेश में 31-31, छत्तीसगढ़ में 22 और पंजाब तथा राजस्थान में 20-20 लोगों की मौत हुई है।

देश में अब तक 1,39,188 लोगों की मौत

देश में अब तक 1,39,188 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से महाराष्ट्र में 47,472, कर्नाटक में 11,821, तमिलनाडु में 11,747, दिल्ली में 9,424, पश्चिम बंगाल में 8,576, उत्तर प्रदेश में 7,848, आंध्र प्रदेश में 7,014, पंजाब में 4,862, गुजरात में 4,031, मध्यप्रदेश में 3,300 लोगों की मौत हुई है।