COVID 19 Update: सावधान देश में लगातार बढ़ रही कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 19,459 नए मामले, संख्या हुई 5,48,318

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 19,459‬‬‬ नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 5,48,318 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 16,475 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 2,10,120 सक्रिय हैं। जबकि 3,21,723 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 245 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 9,224

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 245 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 9,224 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 2,006‬‬ है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 7,156 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 62 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न जिलों में नए कोरोना संक्रमितों समेत पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बिनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी की भी पहचान की गई।

 

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 587 मामलों के साथ पटना और 480-भागलपुर सर्वाधिक प्रभावित ज़िले हैं। वहीं पटना के 78 साल, रोहतास के 40 साल, नवादा के 58 साल के व्यक्ति और 55 साल की एक महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी।  गौरतलब है कि अब तक कुल 2,05,832 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

Oxford-AstraZeneca, कोरोनावायरस  वैक्सीन दौड़ में Moderna से आगे – डब्ल्यूएचओ

दुनिया के विभिन्न देशों और उनके हेल्थ और रिसर्च इंस्टिट्यूट में कोरोना वायरस की वैक्सीन की खोज के में लगे हैं। लेकिन इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले शुक्रवार को बताया है कि ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी जिस वैक्सीन पर काम कर रही है, वह कोरोना वायरस के तोड़ की रेस में सबसे आगे है। यह बात  WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामिनाथन ने कहा है, ‘वह जिस स्टेज पर हैं और जितने अडवांस्ड हैं, मुझे लगता है वे सबसे आगे निकल रहे हैं। ‘ऑक्‍सफर्ड और AstraZeneca Plc. की वैक्‍सीन ChAdOx1 nCov-19 क्लिनिकल ट्रायल के फाइनल स्‍टे… See more