BJP के बाद JDU ने भी जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, कहा- 7 निश्चय 2 ही हमारा एजेंडा

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बाद जेडीयू ने भी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. इस दौरान प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि महागठबंधन का दावा झूठ का पुलिंदा है.

7 निश्चय ही हमारा एजेंडा

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जेडीयू के घोषणा पत्र  का 7 निश्चय ही हमारा एजेंडा है. लंबी लिस्ट की घोषणा करना हमारा उद्देश्य नहीं है. यह दूसरा 7 निश्चय है. पहले वाला सब हो चुका है. कुछ अगर बाकी है तो वह भी पूरा हो जाएगा.

जदयू ने आज राजद और तेजस्वी यादव पर हमला बोला. ट्वीट किया- बिहार की जनता से एक ही गुजारिश है जब भी तेजस्वी से मिले एक ही बात पूछे कि मंगरुआ के ज़मीन कब लौटाएंगे?

बीजेपी ने आज ही जारी किया घोषणा पत्र

इसके पहले भाजपा ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आगमन से पहले केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे जारी किया. बीजेपी ने घोषणा की है कि सभी तकनीकी शिक्षा जिसमें मेडिकल इंजीनियरिंग और दूसरी तकनीकी शिक्षा शामिल है उसे हिंदी भाषा में उपलब्ध कराया जाएगा. अगले 5 वर्षों में आईटी हब स्थापित करके बिहार में 500000 आईटी सेक्टर में रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे.