कोरोना को लेकर शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए UGC की गाइडलाइंस को मंजूरी, शिक्षा मंत्री बोले- बच्चों की फीस होगी वापस

कोरोना महामारी को देखते हुए मार्च 2020 से ही देश के सभी शिक्षण संस्थान बंद है. लेकिन इस बंद के दौरान भी स्कूल और कॉलेज के फीस को लेकर काफी विवाद हो रहा है. वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने जानकारी दी कि कोरोना महामारी को देखते हुए आयोग ने कमिटी की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की गाइडलाइंस को मंजूरी दे दी गई है। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए ये गाइडलाइंस जारी की गई हैं।

छात्रों के लिए गाइडलाइंस जारी

2020-21 के शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर के पहले साल के छात्रों के लिए ये गाइडलाइंस जारी की गई हैं। शिक्षा मंत्री अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी कि लॉकडाउन या दूसरे घटकों की वजह से माता-पिता की ओर से देखे जा रहे वित्तीय संकट को कम करने के लिए बच्चों की फीस पूरी लौटा दी जाएगी। 31 नवंबर 2020 तक सभी छात्रों के आवेदन रद्द करने के कारण ये फैसला लिया गया है।