उत्तराखंड त्रासदी: तपोवन सुरंग से तीन और शव बरामद, रेस्क्यू टीम 130 मीटर तक पहुंची, 163 लोगों की तलाश अब भी जारी

उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए प्राकृतिक आपदा के बाद तपोवन में रेस्क्यू ऑपरेशन का आज आठवां दिन है. तपोवन टनल से 3 और शव बरामद किए गए हैं. चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि सुरंग के अंदर से तड़के तीन शव बरामद हुए हैं . उन्होंने बताया कि शवों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. इस हादसे में 41 लोगों के शव अब तक बरामद हो चुके हैं, जबकि 163 अन्य लोग अब भी लापता हैं.

अभी भी टनल में फंसे हुए लोगों के बचा लेने की उम्मीद

रेस्क्यू टीम ने कहा कि हमें अभी भी टनल में फंसे हुए लोगों के बचा लेने की उम्मीद है। भले ही मुश्किलें कैसी भी हों। इस टनल में अभी करीब 36 वर्कर्स के फंसे होने की आशंका है। तपोवन सुरंग में फंसे 35 लोगों को बाहर निकालने के लिए शनिवार को हेवी ड्रिल मशीन से सुरंग के अंदर ड्रिल का कार्य शुरू हो गया है. जबकि अभी तक सुरंग में लगभग 135 मीटर तक मलबा हटा दिया गया है. शुक्रवार रात को 70 डंपरों में भरकर मलबा हटाया गया. वहीं, सुरंग में ड्रिल के जरिये खोज-बचाव कार्य भी जारी है