राजधानी पटना में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर बड़ी कार्रवाई, 9 to 9 सुपरमार्केट और न्यू एरा इलेक्ट्रिकल्स 3 दिनों के लिए सील

बिहार में कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर दिन रिकार्ड टूटते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के अब तक के सबसे अधिक 4786 नये पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23,724 हो गयी है.

दो दुकानों पर कड़ी कार्रवाई 

पटना में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप संध्या 7:00 बजे तक दुकानों को बंद कराने का सख्त निर्देश दिया है। तदनुसार सभी अनुमंडलीय क्षेत्र में 7:00 बजे तक दुकाने बंद की जा रही है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर नितिन कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान दो दुकानें 7:00 बजे के बाद भी खुले पाए गए। दोनों दुकानों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया है।

  • 9 to 9 सुपरमार्केट राजीव नगर थाना के पास आशियाना दीघा रोड।
  • न्यू एरा इलेक्ट्रिकल्स गुरुद्वारा गली बुद्धा स्मृति पार्क के सामने।

7:00 बजे तक दुकानों को बंद कराने का आदेश

जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष को भी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील होकर संध्या 7:00 बजे तक दुकानों को बंद कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

पटना में 14 अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल को बनाया गया कोविड अस्पताल

पटना में 14 अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल को भी कोविड केयर अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है जिसमें 199 बेड हैं। इस प्रकार अब 47 प्राइवेट अस्पताल में कुल 985 बेड हो जायेंगे।

चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों की सूची निम्नवत है-

1/श्यान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, फुलवारी शरीफ,

2/आनंदिता हॉस्पिटल राजेंद्र नगर,

3/एसएस हॉस्पिटल अनीसाबाद,

4/आयुष्मान केयर हॉस्पिटल दनियावां,

5/सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मजिस्ट्रेट कॉलोनी,

6/पाम व्यू हॉस्पिटल अंबेडकर पथ पटना,

7/मनोकामना सीसी एंड ई हॉस्पिटल बिग्रहपुर,

8/श्याम हॉस्पिटल कंकड़बाग,

9/सत्यम हॉस्पिटल ,शेखपुरा बेली रोड,

10/सन हॉस्पिटल कंकड़बाग मेन रोड पटना

11/कुर्जी होली फैमिली ,सदाकत आश्रम पटना,

12/तारा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर ,बीपी कोइराला मार्ग, बैंक रोड पटना

13/एमआर हॉस्पिटल राजा बाजार14/सत्यव्रत हॉस्पि

टल कंकड़बाग।