बिहार में फिर होगा खेला? CM नीतीश को लालू ने दिया खुला ऑफर! बोले- ‘दरवाजा खुला रहता है, आएंगे तो…’

बिहार में एनडीए की सरकार तो बन गई और बीजेपी और जेडीयू अपने अपने दावे भी कर रहे हैं…लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है दोनों दलों के बीच सबकुछ अब भी ठीकठाक नहीं है…पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खेला करने के सवाल पर आरजेडी को यह दाव उल्टा ही पड़ गया…और आरजेडी के तीन विधायक पार्टी छोड़कर एनडीए का साथ दे दिया…इससे आरजेडी को बड़ा झटका लगा है…

लालू ने सीएम नीतीश को दिया खुला ऑफर

नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ने के बाद अब तक कई बार इस बात को दोहरा दिया है कि अब हमेशा के लिए वो एनडीए के साथ आ गए हैं. अब उधर (महागठबंधन) कभी नहीं जाएंगे. नीतीश कुमार ने भले यह बात कह दी हो लेकिन उनके लिए आरजेडी में दरवाजा बंद नहीं हुआ है. अभी भी खुला है. खुद यह बात आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कही है. शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में लालू ने सीएम नीतीश कुमार को एक तरह से खुला ऑफर दे दिया है.

नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला रहता है. आएंगे तो देखेंगे.

वहीं लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला रहता है. आएंगे तो देखेंगे. कल मिले थे. बधाई दे दी है. हालांकि लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को पाला बदलने की आदत है. हमलोगो नहीं सोचे थे कि नीतीश कुमार ऐसा करेंगे.दरअसल, वैशाली के जंदाहा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना से रवाना होने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि – लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश जी आएंगे तो देखेंगे और रही बात दरवाजा खुला रहने की तो मेरा दरवाजा हमेशा से ही खुला  ही रहता है। हमारा दरवाजा बंद नहीं होता है। ऐसे में लालू यादव की बात से मतलब निकाला जा रहा है कि सरकार भले ही बदल गई हो लेकिन दिल नहीं बदला है और यदि नीतीश कुमार वापस से साथ आते हैं तो लालू को कोई एतराज नहीं होगा।

किसानों के समर्थन में उतरी आरजेडी

वहीं आरजेडी सुप्रीमो ने किसान आंदोलन पर भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि हमलोग किसान आंदोलन के साथ हैं. किसानों को पूरा समर्थन है. रोजी और रोजगार खत्म हो गया है. लालू ने यह भी कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की रैली में काफी भीड़ है, हम लोग जीतेंगे