
पटना, 11 नवम्बर 2022 भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री स्व० मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर श्रीकृष्ण स्मारक भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व० मौलाना अबुल कलाम आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।






इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी विधान पार्षद कुमुद वर्मा, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्व० मौलाना अबुल कलाम आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी।












इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
You must be logged in to post a comment.