बिहटा में बालू के घाटों पर वर्चस्व को लेकर गोलियों की गड़गड़ाहट से मचा हड़कंप, 4 लोगो की गोली लगने से हुई मौत…..

बिहटा में अवैध बालू खनन को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हो गई। इस गोलीबारी में दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली जिसमें चार लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। फायरिंग की ये घटना अमनाबाद कटेसर इलाके में हुई है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों गुटों में बालू घाट पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर विवाद हुआ था। जिसमे सिपाही गुट और फौजिया गुट के बीच फायरिंग होने की जानकारी है।

गौरतलब कि एक तरफ जहां बालू के खनन पर राज्य सरकार ने रोक लगा रखी है, वहीं दूसरी ओर बालू के अवैध खनन को लेकर आए दिन राज्य में गोलीबारी एवं हत्या की घटना हो रही है।

गोलीबारी में चार मजदूरों की मौत की पुष्टि बिहटा थाना प्रभारी एसके सिंह ने की है। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। अमनाबाद बालू घाट पर बालू के अवैध खनन को लेकर दो गुटों में खूनी वर्चस्व आए दिन होती रहती है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश में जुट गई है।