महावीर कैंसर संस्थान में कोरोना मरीज मिलने के बाद अस्पताल चार दिनों तक बंद, महावीर वात्सल्य का ऑपरेशन थिएटर भी 3 दिनों के लिए बंद

राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्वि हो रही है. पिछले 7 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है. आज पटना के अस्पताल में कोरोना से 10 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही हाल के कई दिनों से महावीर कैंसर संस्थान में भर्ती होने आये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर से महावीर कैंसर संस्थान को चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

पुराने भर्ती मरीजों की देखभाल रहेगी जारी

लेकिन महावीर कैंसर संस्थान में पुराने भर्ती मरीजों की देखभाल पहले की ही तरह जारी रहेगी. इसके साथ ही कोरोना के लक्षण वाले मरीज की जांच भी कराई जाएगी. वहीं पूरे अस्पताल को सैनिटाइज कराया जाएगा. संस्थान के अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कई मरीज अस्पताल के स्क्रीनिंग विभाग द्वारा संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद महावीर कैंसर संस्थान की सर्जरी ओपीडी सेवा, ऑपरेशन थियेटर 11 जुलाई तक बंद रहेगा.

महावीर वात्सल्य में दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव

वहीं पटना के महावीर वात्सल्य हॉस्पिटल में दो महिलाएं कोरोना वायरस पॉजिटिव गई हैं. दोनों महिलाएं गर्भवती थीं और बच्चों को जन्म दिया है. कोरोना टेस्ट के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई ह.ै. महावीर वात्सल्य अस्पताल में 3 दिनों के लिए ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया गया है, वहां सैनिटाइजेशन का काम कराया गया है