पटना सिटी में उर्स का आयोजन, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने चादरपोशी कर मांगी अमन शांति की दुआ

पटना सिटी के कुम्हरार जिनाती मस्जिद स्थित हजरत आमना बुआ रहमतुल्लाह अलैह के 111वां सालाना उर्स का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने चादर पोशी की, उन्होंने कहा कि मैं काफी खुशनसीब हूं कि मुझे सालाना उर्स में आकर चादर पोशी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

‘गंगा यमुनी तहजीब है यह मजार’


वहीं बिहार राज्य शिया वक्फबोर्ड के चेयरमैन इरसाद अली ने कहा कि यह मजार गंगा यमुनी तहजीब है जहां सभी मजहबों के लोग आते है और अपनी मुरीद मांगते हैं.

‘बिहार कौमी एकता का प्रतीक’

जबकि जेडीयू नेता कमाल परवेज ने कहा कि आज कुछ लोग धर्म के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं लेकिन बिहार कौमी एकता का प्रतीक है जहां विपक्षियों का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा