BIG NEWS: पटना के जक्कनपुर थाने के गश्ती वाहन चालक हुआ कोरोना संक्रमित, थाने में मचा हड़कंप 

बड़ी खबर आ रही है पटना से, जहां जक्कनपुर थाने के गश्ती वाहन चालक होमगार्ड का जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।  इस खबर की जानकारी के बाद थाना में हड़कंप मच गया है।

थाने को भी सेनेटाइज कराया जायेगा

गश्ती वाहन चालक होम गार्ड का जवान मसौढ़ी का रहने वाला है  अब lमसौढ़ी से लेकर पटना तक संपर्क में आने वाले लोगो की जानकारी ली जा रही है। थाने को भी सेनेटाइज कराया जायेगा।

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6096 पहुंची

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में शुक्रवार को 148 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6096 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,16,641 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3316 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 35 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट- विक्रांत, पटना