झारखंड में एक दिन में मिले रिकॉर्ड 802 संक्रमित, रांची में सबसे ज्यादा 231, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 9679

झारखंड में एक बार फिर कोरोना ब्लॉस्ट हुआ है. मंगलवार को 802 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह अब तक एक दिन में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित हैं. इनमें सबसे अधिक 231 मामले राजधानी रांची के हैं. मंगलवार को हजारीबाग में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. इस तरह राज्य में कोरोना से हुई मौतों का सरकारी आंकड़ा 94 हो गया है. राज्य में अब तक कुल 9679 संक्रमित मिले हैं।

झारखंड में मंगलवार को रांची से 231, पलामू से 121, गिरिडीह से 82, पू सिंहभूम से 79, हजारीबाग से 65, सिमडेगा से 47, कोडरमा से 42, देवघर से 31, प सिंहभूम से 20, पाकुड़ से 17, चतरा से 12, गढ़वा से 12, गुमला से 9, सरायकेला से 7, लोहरदगा से 6, खूंटी से 5, जामताड़ा से 4, बोकारो से 3, रामगढ़ से 3, धनबाद से 3, गोड्डा से 2, दुमका से 1 संक्रमित मिले हैं.

प्लाज्मा से होगा संक्रमितों का इलाज

कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके लोगों के प्लाज्मा का इस्तेमाल कर संक्रमितों का इलाज किया जायेगा. इससे संक्रमितों की जान बचायी जायेगी. रिम्स से प्लाज्मा एकत्रित करने का कार्य शुरू किया जा रहा है, जिसे राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में शुरू करने की योजना है. सरकार वह हर संभव प्रयास करेगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्लाज्मा का दान हो. कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. अब तक इसके इलाज की न तो कोई कारगर दवा और न ही कोई टीका इजाद हो पाया है.