राजधानी पटना मेंअसहाय व्यक्तियों को दैनिक उपयोग की सामग्री का किट तैयार कर निशुल्क वितरित किया गया है

जिला प्रशासन एवं पटना नगर निगम द्वारा लॉक डाउन की अवधि में भोजन /आवासन हेतु आपदा के तहत कुल 27 राहत केंद्र संचालित हैं। इसके तहत जिला प्रशासन द्वारा 10 आपदा राहत केंद्र ,10 उपकेंद्र तथा नगर निगम द्वारा 7 आपदा राहत केंद्र संचालित हैं। इन केंद्रों पर निर्धन/ निराश्रित व्यक्तियों के लिए भोजन एवंआवासन की सुचारू व्यवस्था की गई है। प्रत्येक केंद्र के लिए प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा उन्हें देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है। इस क्रम में उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के बढ़े हुए अवधि के लिए राहत केंद्रों पर आवासित असहाय व्यक्तियों को दैनिक उपयोग की सामग्री का किट तैयार कर निशुल्क वितरित किया गया है ताकि राहत केंद्र पर शुद्ध खाना के साथ ही स्वच्छ रूप में लोग रहे। प्रत्येक व्यक्ति के लिए झोला में तैयार कर कीट के रूप में स्नान के लिए साबुन कपड़ा धोने के लिए साबुन तेल टूथपेस्ट ब्रश चीफ भी शैंपू कंघी मछरदानी के अतिरिक्त पुरुष के लिए एक लूंगी एक गमछा एक गंजी एक अंडर वियर तथा महिला के लिए साड़ी साया ब्लाउज उपलब्ध कराया गया है। यद्यपि पूर्व में भी लोगों को सामग्री का झोला उपलब्ध कराया गया था किंतु लॉक डाउन के अवधि विस्तार को देखते हुए पुन: लोगों के बीच कीट का वितरण किया गया है।