CORONA VIRUS UPDATE: देश में कुल 17265 मामलों में से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 543

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 17265 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 14175 सक्रिय हैं। जबकि 2547 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 24 घंटों में 10 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 96

बिहार में रविवार देर रात को स्वास्थ विभाग के सचिव संजय कुमार द्वारा ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 96 हो गई, बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 42 लोग ठीक हुए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 52 है। कोरोना संक्रमण से प्रभावित 13 जिलों में सीवान के 29, बेगूसराय के 9, मुंगेर के 20, पटना के 7, गया के 5, गोपालगंज के 3, नवादा के 3, नालंदा के 11, सारण के 1, लखीसराय के 1, भागलपुर के 1, वैशाली के 1 एवं बक्सर के 4 मामले हैं। अब तक कुल 10,745 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

क्या सैनिटाइजर का इस्तेमाल रसोई में कर सकते है और गरम पानी से सब्ज़ी धोने से कोरोना वायरस नष्ट हो जाएगा?

पटना के पारस अस्पताल के डॉक्टर तलत हलिम ने बताया है कि अगर आप सब्ज़ी को अच्छे तरीके से धो रहे हैं तो कोरोना वायरस को नष्ट करने के लिए उसे उबालने की ज़रूरत नहीं है, ऐसा कहना मुश्किल है । उन्होंने बताया, “वैसे भी हमेशा सब्साजी या कोई भी खाने की चीज़ साफ पानी में धुलें या थोड़ी देर पानी में छोड़ दें ताकि संक्रमण का ख़तरा कम से कम हो । कुछ घंटों में वायरस नष्ट हो जाता है…अच्छे से पकाकर खाएं।” साथ ही उन्होंने बताया सैनिटाइजर्स में करीब 60 प्रतिशत अल्कोहल और स्प्रिट मिला होता है। यह बहुत ही ज्वलनशील होता है। इन दिनों खबर सुनने में मिल रही हैं कि सैनिटाइर्स का उपयोग करते हुए लोग आग की चपेट में आ रहे है। इसलिए ऐसे नुकसान से बचने के लिए रसोई गैस, लाइटर, माचिस या आंच के आस-पास सैनिटाइजर का उपयोग न करें। यदि सैनिटाइजर का उपयोग किया भी है तो हाथों से सैनिटाइजर को पूरी तरह से सूख जाने के बाद ही किसी अन्य चीजों को छूएं।