डराते हैं कोरोना वायरस के आंकड़े-दुनियांभर में 1 करोड़ से ज्यादा मामले, भारत में पिछले 24 घंटे में करीब 20 हजार केस

दुनियाभर में कोविड महामारी के आंकड़े डराने वाले हैं। दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ को पार कर गई है जबकि इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनियाभर के देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 10,081,545 हो चुकी है। वहीं इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से अब तक 501,298 लोग दम तोड़ चुके हैं। एक अच्छी बात यह है कि पूरी दुनिया में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित 5,458,369 लोग ठीक हुए हैं।

इसे भी पढ़ें : बिहार में कोरोना के रिकॉर्ड नये मामले, 301 नये मामलों के साथ कुल 8979 मरीज, 58 की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19906 नए मामले

कोरोना वायरस से संक्रमण के 19906 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 410 संक्रमितों की मौत हो गई है।  हालांकि स्वस्थ हुए मरीजों की तादाद भी बढ़ रही है. अब तक 309713 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 528859 पहुंच गई है। हालांकि, एक्टिव केस 203051 ही हैं. देश में अब तक 16095 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

देश में अब तक 82 लाख से अधिक टेस्ट

इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक 27 जून तक देश में 8227802 सैंपल की जांच की जा चुकी है. 27 जून को ही 231095 सैंपल टेस्ट किए गए।