करीब ढ़ाई महीने के बाद पटना की मस्जिदों में जुमा की नमाज हुई अदा, ये किये गये हैं खास इंतजाम

पटना : कोविड महामारी के दौर में केन्द्र सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अनलॉक-1 में शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गयी।
दरियापुर जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद के अलावे तमाम मस्जिदों ने इस संक्रमण काल में तमाम इंतजामो के साथ जुमे की नमाज अदा करते दिखे। खास बात ये कि मस्जिदों में प्रवेश से पहले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। नमाज अदा करने गये सभी लोग बकायदा मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया। नमाज अदायगी के बाद लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है। वे महामारी से मुल्क को मुक्त करने की दुआ कर रहे हैं।

रिपोर्ट : रोहित यादव