
भारत सरकार ने सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की रैकिंग जारी कर दी है, जिसमें दिल्ली का जेएनयू और जामिया मिल्ल्यि इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने जलवा कायम किया है। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूनिवर्सिटी के अच्छे रैंकिंग आने पर बड़ा बयान दिया है।
1. भारत सरकार की रैंकिग में जेएनयू लगातार चैथी बार देश की दूसरी सर्वोत्तम यूनिवर्सिटी घोषित हुई है जबकि दिल्ली के ही जामिया मिल्लिया ने दो रैंक बेहतर करके 10वाँ स्थान प्राप्त किया है। इससे वे लोग जरूर सीख लें जो इन प्रतिष्ठित संस्थानों को बदनाम करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ते।
— Mayawati (@Mayawati) June 12, 2020
जेएनयू को दूसरा स्थान, जामिया को 10वां
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की रैंकिग में जेएनयू लगातार चौथी बार देश की दूसरी सर्वोत्तम यूनिवर्सिटी घोषित हुई है जबकि दिल्ली के ही जामिया मिल्लिया ने दो रैंक बेहतर करके 10वाँ स्थान प्राप्त किया है। इससे वे लोग जरूर सीख लें जो इन प्रतिष्ठित संस्थानों को बदनाम करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ते।
बीएचयू को तीसरा स्थान
यूपी के बीएचयू को भी तीसरा रैंक प्राप्त करने पर बधाई। इन नामी उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों की खास जिम्मेदारी बनती है कि वे और भी ज्यादा लगन व निष्ठा के साथ काम करें, विवादों में न पड़ें व अपनी उपलब्धियों से अपने भारत देश का नाम दुनिया में रौशन करें।
You must be logged in to post a comment.