पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने बिहार के सीवान रेलवे जंक्शन से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द तो कई का रूट परिवर्तित कर दिया…

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने बिहार के सीवान रेलवे जंक्शन से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द तो कई का रूट परिवर्तित कर दिया है। ट्रेनों के रूट परिवर्तित करने व ट्रेनों के निरस्त होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होने वाली है तथा उन्हें आवागमन करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। रद्द व परिवर्तित किए गए ट्रेनों में एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावे पैसेंजर ट्रेन भी शामिल हैं। जिसमें कई ट्रेने लंबी दूरी को भी तय करती है।

रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के देवरिया सदर स्टेशन यार्ड में यातायात सुविधा बढ़ाने के लिये 19 फरवरी तक प्री-नाॅन इंटरलाॅक एवं 20 से 22 फरवरी तक नॉन-इंटरलॉक कार्य किया जाना है। जिसके कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन एवं पुनर्निर्धारण किया गया है। जिसकी जानकरी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।