भारत ने हासिल किया 150 करोड़ लोगो के वैक्सीनेशन का लक्ष्य।

नए साल 2022 के शुरुवात के साथ ही 15 से18 वर्ष के बच्चो के टीकाकरण का ऐलान कर दिया गया था। पूरे देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल बच्चो को टीकाकरण दिया जाने लगा। टीकाकरण के पहले दिन बच्चे काफी उत्सुक दिखे थें। पूरे भारत में अभी तक टीका लेने वाले 15 से 18 साल के बच्चो की संख्या सहित बड़ों को मिलाकर कुल 150 करोड़ तक पहुंच चुका है।

जिसकी जानकारी खुद भारत के प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से दिया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि साल की शुरुआत देश ने 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन से की थी।

वहीं आज साल के पहले महीने के पहले हफ्ते में ही, भारत 150 करोड़ – 1.5 बिलियन वैक्सीन डोजेज़ का ऐतिहासिक मुकाम भी हासिल कर रहा है।