दिल्ली पहुंचा कोरोना, दुबई और इटली से आया मौत की सौगात !

दिल्ली अभी हिंसा से उबरी हीं है कि अब खतरनाक कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस अब देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच गया है। यह दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला मामला है, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। जानकारी के मुताबिक तेलंगाना में भी कारोना से पीड़ित एक मरीज की पुष्टि हुई है।

इटली और दुबई से आया कोरोना की सौगात

बताया गया कि दिल्ली में जिस मरीज को कोरोना से पीड़ित पाया गया है, वह इटली से आया था। दूसरा शख्स दुबई से आया है। बता दें कि इससे पहले केरल में कोरोना वायरस के 3 पीड़ित सामने आए थे।

मरीजों पर बारीक नजर

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि नए मामले सामने आने के बाद मरीजों पर बारीक नजर रखी जा रही है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है। इससे पहले चीन से लाए गए भारतीय नागरिकों को मानसेर सेंटर में रखा गया है, जहां उनकी निगरानी की जा रही है। इन लोगों से किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं है। वहीं, विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।

अब तक कहां से कितने मामले, कितनी मौत ?

चीनः 80,026 मामले, 2,912 मौतें
हॉन्ग कॉन्गः 94 मामले, दो की मौत
मकाउः 10 मामले
साउथ कोरियाः 4,212 मामले, 22 मौतें
इटलीः 1,694 मामले, 34 की मौत
ईरानः 978 मामले, 54 मौतें
जापानः 961 मामले, 12 की मौत
फ्रांसः 130 मामले, एक व्यक्ति की मौत