दो रेलवे कर्मियों को बिना टिकट के आरक्षित कोच में बैठे यात्री से मारपीट करने के मामले में निलंबित कि‍या गया….

बिहार में शुक्रवार को दो रेलवे कर्मियों को बिना टिकट के आरक्षित कोच में बैठे यात्री से मारपीट करने के मामले में निलंबित कि‍या गया है। ईस्‍ट सेन्‍ट्रल रेलवे जोन के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी वी‍रेन्‍द्र कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना 2 जनवरी की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीपीआरओ ने बताया कि मुंबई-जयनगर ट्रेन के मुजफ्फरपुर स्टेशन से गुजरने के बाद यात्री से टिकट दिखाने को कहा गया थी। इसपर वह टालमटोल करने लगा और बिना टिकट यात्रा करने की बात स्वीकार की।

वीडियो में यात्री को लात मारते दिखाई दे रहा रेलवेकर्मी…

वायरल वीडियो में यात्री एक स्लीपर कोच की अपर बर्थ पर बैठा यात्री टिकट चेकर्स में से एक के चेहरे पर लात मारते हुए दि‍ख रहा है, जो उसे नीचे खींचने की कोशिश कर रहा है। कर्मी एक हाथ से उसका पैर पकड़ रहा है और दूसरे से उसकी जैकेट की आस्तीन खींच रहा है। इसी क्रम में गुस्‍साए रेलवेकर्मी के साथ उसका साथी भी शामिल हो गया और दोनों ने यात्री का एक-एक पैर पकड़ लिया, इस दौरान यात्री जो नीचे गिरने से बचने के लिए अपनी बर्थ पर पकड़ बनाकर संघर्ष करने लगता है।