BREAKING – पटना के खाजेकला में एनसीसी कैडेट्स और स्थानिय लोगों के बीच झड़प , एक को गोली लगने की खबर

पटना सिटी-खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून का चौराहा स्थित शीशा के सिपहर में लॉक डाउन की अनदेखी कर लोगों की भीड़ थी। जिसे वहां प्रशासन द्वारा भीड़ को हटाने एवं लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए एन सी सी कैडेट ड्यूटी पर लगाए गए। एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को घर के अंदर रहने एवं सोशल डिस्टनसिंग का अनुपालन कराने के दौरान वहां मौजूदा लोगों की भीड़ से झड़प के साथ भीड़ की ओर से फायरिंग की खबर है। बताया जा रहा है कि घर की छत पर खड़े करीब 25 साल से युवक सन्नी गुप्ता को गोली लगी है। पीडित सन्नी एक बच्चे का पिता है और टेंट का काम करता है।

        सूचना मिलते एएसपी मनीष कुमार, खाजेकलां थाना के एसएचओ मो सनोवर खान और अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। वहीं स्थानीय लोगों की बात करें तो गोली सोनू नाम के युवक ने चलाई है। गोली चलने के साथ इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए पीड़ित को लेकर पीएमसीएच गए हैं। वही पुलिस अभियुक्त की तलाश में छापेमारी अभियान के साथ मामले की जांच कर रही है।