कोविड संकट के बीच पटना में चोरो का आतंक भी खूब देखा जा रहा है। हर रोज चोरी की नई वारदात सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा इलाके का है जहाँ चोरों ने घर के बाहर लगे बुलेट बाइक चुराकर फुर्र हो गये। हांलाकि चोरी की वारदात की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।
बताया जाता है आरिफ़ नामक व्यक्ति छपरा से पटना अपनी माँ का इलाज़ कराने आया था और वो अपने रिश्तेदार के यहां ठहरा था। उसका सफेद रंग का बुलेट बाइक (जिसका न.BR04U8524) घर के बाहर गली में लगा था। लेकिन चारों ने सुबह होने से पहले हीं बुलेट को लेकर फरार हो गये। सुबह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में देखी गयी, कि बाइक की चोरी हो गयी है। पीड़ित युवक ने खाजेकलां थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है और अपराधियों की धड़पकड़ में जुटी है।
You must be logged in to post a comment.