
बिहार की राजधानी पटना में ठगी का एक नया तरीका सामने आया है। बदमाश ठगों ने इस बार निहायत ही सीधी-सादी महिला को भगवान के नाम पर ठग लिया। राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड में दो शातिरों ने खुद को हरिद्वार का पंडित बताकर महिला को अपनी- बातों में उलझाया और उन्हें नारायण नारायण बुलवाकर उनकी सोने की चेन और लाकेट लेकर फरार हो गए।
इस मामले में कंकड़बाग थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि 20 मई को इस मामले में केस दर्ज किया गया। दोनों शातिरों की पहचान नहीं हुई है। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही शातिर को ढूंढ लेगे । पीड़िता प्रभा देवी पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम लगभग साढ़े आठ बजे के बीच चांदमारी रोड तारकेश्वर पथ होते हुए अपने घर जा रही थी। इस बीच एक अंजान व्यक्ति उनके पास आया। उसने बताया कि वह हरिद्वार का पंडित है। इसी दरमियान एक और व्यक्ति आया। दोनों ने मिलकर उन्हें बातों में उलझा लिया। फिर दोनों गले से सोने की चेन, लाकेट लगा जितिया उतरवाकर पीड़िता को पर्स में रखने को कहा और 108 बार नारायण नारायण बोलकर आगे चलने को कहा। वह कुछ ही कदम आगे बढ़ी ही थी कि पीछे पलटकर देखा तो वह लोग आभूषण लेकर भाग चुके थे।
You must be logged in to post a comment.