पटना सिटी: अपराधियों के हौसले हुए बुलंद, अपराधियों ने युवक को मारी गोली, युवक के मौत के बाद आक्रोशित हुए स्थानीय लोग……

बिहार में एक बार फिर अपराधी बेखौफ नजर आने लगे हैं। लगातार बिहार के अलग-अलग जिलों से सामने आ रही हत्या की घटनाएं राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहे है। ताज़ा मामला बिहार की राजधानी पटना का है। जहां कुछ मनचले अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

यह है पूरा मामला….
मामला पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने के थोड़ी ही देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान विनय कुमार सिंह के रूप में की गई है।

हत्या की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है। हत्या के वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश देखा जा रहा है। वारदात को लेकर तरह-तरह की बात सामने आ रही है।