भारत और चीन के बीच एलएसी पर जारी तनाव के बीच कांग्रेस विधायक निनॉन्ग ईरिंग ने कहा है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने सुबासिरी जिले के पांच लोगों को अगवा कर लिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से नागरिकों को छुड़ाने का अनुरोध किया। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
सरकार से अपहरित लोगों को छुड़ाने की अपील
निनॉन्ग ईरिंग ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ’चौंकाने वाली खबर। हमारे राज्य अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबासिरी जिले के पांच लोगों का कथित तौर पर चीन के पीएलए द्वारा अपहरण कर लिया गया है। कुछ महीने पहले भी इसी तरह की घटना घटी थी। पीएलए और चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगवा लोगों को छुड़ाए।
नागरिकों का कब हुआ अपहरण
एक अखबार के रिपोर्ट के अनुसार, तागिन समुदाय से संबंधित पांच लोगों का नाचो के पास जंगल से उस समय अपहरण कर लिया गया जब वे शिकार कर रहे थे। इसकी जानकारी अपहृत व्यक्तियों में से एक के रिश्तेदार ने दी। जिन ग्रामीणों का कथित तौर पर अपहरण किया गया है उनके नाम हैं- टोच सिंगकम, प्रसाद रिंगलिंग, डोंगटू इबिया, तनु बेकर और नार्गु डिरी।
You must be logged in to post a comment.