LIVE : ‘चीन’ का क्या करना है ? शुरू हो गयी है PM मोदी की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्याख के गवलान घाटी में हिंसक झड़प मेंं शहीद हुए 20 जवानों के बाद सीमा पर काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस संकट को लेकर पीएम मोदी अब से थोड़ी देर बाद सर्वदलीय बैठक में विस्तार से चर्चा करेंगे। इस बैठक में 17 राजनैतिक दल शामिल हो रहे हैं, जो इस मसले के ताजा हालात परविस्तृत चर्चा कर रहे हैं।

पीएम मोदी की अगुवाई में बुलाई गयी इस सर्वदलीय बैठक में नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन, चिराग पासवान, सोनिया गांधी, उद्धव ठाकरे, मायावती, नवीन पटनायक, चंद्रबाबू नायडू, सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव, सुखबीर बादल, शरद पवार, जगमोहन रेड्डी आदि नेता सर्वदलीय बैठक मे शामिल हुए हैं

LIVE UPDATE : ममता बनर्जी ने चीन मामले पर सरकार से पारदर्शिता की मांग की।   उन्होंने कहा कि देश की अखंडता के साथ हम सरकार के साथ खड़े हैं। बस सरकार विपक्ष को जानकारियां देती रहे।

LIVE UPDATE : इस सर्वदलीय बैठक के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभी विपक्षी नेताओं को गलवान में हिंसक झड़प के बाद के मौजूदा हालात की जानकारी दी. राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं को यह भी बताया कि भारतीय सेना किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है

LIVE UPDATE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में विपक्षी दलों के नेता शामिल हैं. बैठक की शुरुआत में चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई