बिहार के सिवान जिले लाया गया कश्मीर में शहीद हुए जवान शिवजी यादव का पार्थिव शरीर।

कश्‍मीर में भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर तैनात बिहार के सिवान जिले के जवान शिवजी यादव का पार्थिव शरीर रविवार की सुबह उनके गांव लाया गया। 16 दिसंबर को कश्मीर में हुए आतंकी हमले में उन्‍हें गोली लग गई थी। जिसके बाद उन्हें सेना के अस्‍पताल में भर्ती किया गया।जिसके बाद इलाज के दौरान 24 दिसंबर को वो शाहिद हो गए। रविवार की सुबह बीएसएफ के अधिकारी और जवान उनका पार्थिव शरीर लेकर हसनपुरा प्रखंड के तेलकथू गांव में पहुंचे। अपने वीर सपूत का शव गांव में पहुंचते ही शिवजी यादव के सम्मान में ग्रामीणों ने भारत माता के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। वीर जवान की इस देश भक्ति ने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। उनका अंतिम संस्‍कार आज ही किया जाएगा। आपको बता दें कि सिवान के एमएच नगर थाना के तेलकथू निवासी राम आशीष यादव के पुत्र व बीएसएफ जवान शिवजी यादव की इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह मौत हो गई थी। उनकी मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों ने बताया कि 16 दिसंबर की सुबह सात बजे ड्यूटी के दौरान जम्मू कश्मीर के बार्डर पर आतंकी गोलीबारी में वे घायल हो गए थे। घटना के बाद 92 बेस आर्मी हास्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उनकी मौत गई। इसकी सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी विद्यावती देवी तथा मां राजमती देवी सहित अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आपको बता दें कि शिवजी यादव चार भाई एवं दो बहनों में सबसे बड़े थे। उनके अन्य सभी भाई गांव पर रहते हैं। सभी का शादी हो चुका हैं। मृत शिवजी यादव को दो पुत्र रवि कुमार, रोहित कुमार तथा एक पुत्री रुबी कुमारी है। रूबी कुमारी की शादी हो चुकी है। शिवजी यादव 15 दिन पहले ही अपने पुत्र की शादी का दिन निर्धारित करने के लिए गांव आए थे।