होली के रंग में कोरोना ने डाला भंग, यूपी में योगी सरकार ने पार्टी और अन्य सामूहिक आयोजनों पर लगाई रोक

देश में कोरोना के बढ़ रहे मामले को लेकर योगी सरकार काफी गंभीर है। अब उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रम व जुलूस बिना पूर्व अनुमति के नहीं होंगे। वहीं, सरकार ने स्पष्ट किया है कि पर्व व त्योहारों पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।बिना स्थानीय प्रशासन की पूर्वानुमति के कोई जुलूस तथा कार्यक्रम या सार्वजनिक समारोह आयोजित न किए जाएं।

मास्क पहनने के नियम को कड़ाई से पालन करने का निर्देश

योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के नियम को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट पर इंफ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रहे।

इन आयोजनों में 10 वर्ष की उम्र से कम के बच्चों, 60 साल से अधिक के वृद्ध और एक से अधिक गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को इनमें शामिल होने से बचाया जाए।

आठवीं क्लास तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला

सरकार ने आठवीं क्लास तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है.

वैक्सीनेशन पर भी जोर

सरकार की गाइडलाइन्स में सख्ती के साथ-साथ वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया गया है. सरकार का कहना है कि वैक्सीनेशन का कार्य तीव्र गति से किया जाए तथा इसके वेस्टेज को हर हाल में रोका जाए