बाबरी विध्वंस मामला: आज दर्ज होंगे आडवाणी, जोशी और उमा सहित 32 आरोपियों के बयान

अयोध्या स्थित ढांचा ध्वंस मामले में गुरुवार को लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती सहित 32 आरोपियों के बयान दर्ज होंगे। लॉकडाउन के चलते पिछली तारीख पर सभी आरोपी बयान दर्ज कराने नहीं पहुंच सके थे, जिसके कारण कोर्ट ने 4 जून की तारीख तय की गयी है।

पूछने के लिए एक हजार से अधिक प्रश्न तैयार

विशेष न्यायाधीश एसके यादव ने इस मामले में प्रत्येक आरोपी से पूछने के लिए एक हजार से अधिक प्रश्न तैयार कराए हैं, जिनके जवाब आरोपियों को देने होंगे।

सीबीआई ने कुल 354 गवाह पेश किए थे

गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ  कुल 354 गवाह पेश किए थे, जिनकी गवाही खत्म होने के बाद कोर्ट ने अभियोजन प्रपत्रों और गवाहों की गवाही के आधार पर आरोपियों से पूछने के लिए एक हजार से अधिक सवाल तैयार किए हैं।

खुली कोर्ट में आरोपों के संबंध में प्रश्न पूछेगी

अदालत आरोपियों से खुली कोर्ट में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के संबंध में प्रश्न पूछेगी और आरोपी उस पर अपना पक्ष रखेंगे।