यूक्रेन के खारकिव में मृत भारतीय छात्र का शव पहुंचा भारत।

रूस और यूक्रेन की जंग में जान गंवाने वाले भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा का शव रविवार देर रात बेंगलुरू एयरपोर्ट पर पहुंचा। बता दें कि यूक्रेन में रूसी हमले में नवीन की मौत हो गई थी। इसके बाद लगातार उनके शव को लाए जाने का प्रयास जारी था। इस बारे में पीएम मोदी ने भी हाल ही में हुई बैठक में साफ निर्देश दिए थे कि नवीन का शव लाने में भारत सरकार हर संभव कोशिश करेगी।

बता दें कि बेंगलुरू से सुबह नौ बजे सीएम बसवराज बोम्मई, नवीन के परिजनों को सांत्वना देने के लिए रवाना होंगे। 21 साल के नवीन का घर कर्नाटक में हावेरी जिले में है।

नवीन खारकीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। नवीन के दोस्त ने बताया था कि वह सुबह खाना और जरूरी सामान लेने के लिए बंकर से बाहर निकला था। तभी हमले में उसकी मौत हो गई। नवीन के दोस्त श्रीकांत ने बताया था कि वह और नवीन क्लासमेट थे। वे खारकीव में कुछ दिनों से बंकर में रह रहे थे। श्रीकांत के मुताबिक नवीन 1 मार्च को सुबह कुछ सामान लेने के लिए बंकर से बाहर गया था।