देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमितों की संख्या, पिछले 24 घंटे में सामने आए 16,577 नए मामले, 120 मरीजों की मौत

देश में कोरोना के संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र, केरल समेत पांच राज्यों में कोरोना के बढ रहे मामले के बाद देश में संक्रमितों की संख्या में भी उछाल आने लगा है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16,577 दैनिक मामले सामने आए। इसके बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.10 करोड़ के भी पार चला गया है।

देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1,10,63,491 हुआ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 16,577 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 120 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। 16,577 दैनिक मामलों के साथ अब देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1,10,63,491 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 120 लोगों ने इस खतरनाक वायरस से हार मानी है। बात करें दैनिक मृतकों की संख्य की तो यह भी पिछले कुछ दिनों से 100 से पार आ रही है। देश में अब तक कोरोना से 1,56,825 अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका

पहले चरण के तहत अब तक देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 1,34,72,643 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लग चुका है