COVID 19 Update: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितो की संख्या एक दिन में सर्वाधिक, नए मामले 28,637, अब तक संक्रमित हुए 8,49,553 लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 28,637 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 8,49,553 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 22,674 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 2,92,258 सक्रिय हैं। जबकि 5,34,621 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 709 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 15,039

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 709 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 15,039 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 3,030 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 10,991 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 118 लोगों की मौत हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बताया कि  राज्य में अब तक पटना में सर्वाधिक 1691, भागलपुर में 915, बेगूसराय में 658 और मुज़फ्फरपुर में 639 केस रिपोर्ट हुए हैं। वहीं, मधुबनी में 585 और सिवान में 563 कोरोना मरीज़ हैं। गौरतलब है कि अब तक कुल 2,98,762 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

डब्ल्यूएचओ का मानना है कि कजाखिस्तान में अज्ञात निमोनिया संभवत कोविड-19

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आपात स्थिति प्रमुख डॉ. माइकल रेयान ने कहा है कि संगठन का मानना है कि कजाखिस्तान में अज्ञात निमोनिया की महामारी संभवत: कोरोना वायरस की वजह से है। उन्होंने बताया कि पिछले सात दिनों में 10,000 से अधिक मामलों के साथ देश में संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ा है। रेयान के मुताबिक मंगलवार को देश में सामने आए 50 हजार से कुछ कम मामलों में 263 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम वास्तविक जांच और उसकी गुणवत्ता को देख रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि अन्य निमोनिया वाले लोगों की रिपोर्ट गलत तरीके से निगेटिव नहीं आए जैसा अस्थायी नतीजों में आया था।’’
रेयान ने कहा कि कई निमोनिया के मामलों में संभवत: कोविड-19 की जांच ठीक ढंग से नहीं की गई। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर एक्स-रे की समीक्षा कर रहा और देख रहा है कि कहीं, इसकी परिपाटी कोविड-19 से तो नहीं मिल रही है। रेयान ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि इनमें से कई मामले कोविड-19 के हैं, हम खुले दिमाग से विचार कर रहे हैं।’’ उन्होंने रेखांकित किया कि डल्ब्यूएचओ की टी… See more