
बिहार में कोरोना का रफ्तार तेजी से बढ़ने लगा है। इसकी चपेट में कई डॉक्टर पहले ही आ चुके हैं अब नेता भी आ रहे हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गये है। इस बात की जानकारी उन्होंने द्वीट कर दी है। बता दें कि आज पटना के बाढ़ में नगर पालिका के ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण 151वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में ललन सिंह शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत जेडीयू के कई नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे।इस दौरान उन्होंने जनसमूह को भी संबोधित किया था। ललन सिंह ने बताया कि वह कोरोना संक्रमित हो गये है। फिलहाल होम आइसोलेट हो गये है। उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं उन्हें भी कोरोना की जांच कराने की बात उन्होंने कही है।
You must be logged in to post a comment.