“कोरोना काल में भी मोदी सरकार ने श्रमिकों से कमाये 428 करोड़ रूपये” राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर बोला जबरदस्त हमला

  • आपदा में भी गरीबों से मुनाफा कमा रही मोदी सरकार-राहुल गांधी
  • कोरोना काल में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 428 करोड़ की हुई कमाई
  • “बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, बेनिफिट ले रही गरीब विरोधी सरकार.“

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केन्द्र की मोदी सरकार पर हमलवार हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि इस आपदा के समय में भी वह गरीबों से मुनाफा कमाने में जुटी है। जबकि देश में बीमारी के बादल छाए हुए हैं।

ट्वीट कर राहुल गांधी ने बोला हमला

राहुल गांधी एक रिपोर्ट पर ट्वीट करते हुए ये टिप्पणी की. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना काल में इंडियन रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 428 करोड़ रुपये की कमाई की है। उन्होंने कहा कि लोग मुसीबत में हैं, बेनिफिट ले सकते हैं-आपदा को मुनाफे में बदल कर कमा रही है गरीब विरोधी सरकार।“

23 मार्च को लागू हुआ था देशव्यापी लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण की वजह से जब 23 मार्च को देश में अचानक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था तो बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लाखों मजदूर दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद जैसे शहरों में फंस गए थे। इन मजदूरों को इनके घर तक पहुंचाने के लिए सरकार ने बाद में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की थी. इन ट्रेनों से लाखों लोग अपने घरों को लौटे।