सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ का दूसरा राउंड, भाई शोविक के साथ पहुंची डीआरडीओ गेस्ट हाउस

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे है. सीबीआई की टीम ने रिया चक्रवर्ती से शुक्रवार को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके बाद सीबीआई ने आज भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है.सूत्रों के मुताबिक, रिया से सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह, केशव बचनेर और दीपेश सावंत के सामने बैठाकर सवाल पूछे जा सकते हैं।

एनसीबी पूछताछ के लिए रिया को भेज सकती है समन

वहीं ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी आज रिया को पूछताछ के लिए समन दे सकती है। दूसरी तरफ टैलेंट मैनेजर जया साहा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिए बयान में कहा है कि उन्होंने कभी किसी को सीबीडी ऑयल जैसा कुछ सप्लाई नहीं किया है। उन्होंने सीबीडी ऑयल को चाय या कॉफी के साथ लेने का सुझाव दिया था।

गेस्ट हाउस पहुंची रिया

रिया चक्रवर्ती पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच चुकी हैं। इस दौरान रिया के साथ उनके भाई शोविक भी मौजद रहे। सीबीआई आज भी रिया से सवाल-जवाब करेगी।